अशोकनगर,01 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रेस वार्ता का उन्हीं के संसदीय क्षेत्र में पत्रकारों ने नाराजी जताते हुए वहिष्कार कर दिया।
केन्द्रीय संचार मंत्री एवं क्षेत्रिय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को यहां एक दिवसीय दौरे पर आए हुए थे। जहां उन्हें विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेना था। इस अवसर पर उनके द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में दिशा की बैठक की, बैठक तत्पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में दोपहर 12:30 पर निर्धारित प्रेसवार्ता तय की गई थी। प्रेसवार्ता हेतु पत्रकार समय पर सभागार स्थल पर उपस्थित हो गए। पर सांसद सिंधिया 1: 45 बजे तक दिशा की बैठक में व्यस्त रहे। निर्धारित प्रेसवार्ता के समय के लिहाज से एक घंटे से अधिक समय हो जाने से पत्रकारों ने नाराजगी व्यक्त की। पत्रकार आक्रोश व्यक्त कर एवं प्रेसवार्ता का वहिष्कार कर सभागार स्थल से नीचे आ गए और कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी की जाती रही।
मामले की जानकरी जैसे ही प्रशासन को लगी प्रशासनिक अधिकारी आमंत्रित पत्रकारों को समझाने एवं प्रेसवार्ता हेतु आग्रह करने आए, पर पत्रकारों की नाराजगी दूर न हो सकी, जब प्रशासन से बात न संभली तत्पश्चात पूर्व विधायक का पत्रकारों के हंगामे के बीच आगमन हुआ और पहचान-पहचान कर हंगामा करने वालों को प्रेसवार्ता में ले जाया गया, जबकि अपनी बेबाकी और निर्भीकता की पहचान रखने वाले पत्रकारों का वहिष्कार रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार