Uttrakhand

एलपीएस के आशीष स्कूल कैप्टन व रुद्रांश वाइस कैप्टन नियुक्त

एलपीएस दिवस पर बैच अलंकरण के अवसर पर स्कूल कैप्टन व सदनों के मॉडरेटर्स।

नैनीताल, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । नैनीताल के लौंग व्यू पब्लिक स्कूल में गुरुवार को स्थापना दिवस-एलपीएस दिवस के अवसर पर छात्र कार्यकारिणी के अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में आशीष रावत को स्कूल कैप्टन नियुक्त किया गया, जिन्हें मुख्य अतिथि आशा शर्मा ने बैज पहनाकर सम्मानित किया। रूद्रांश तिवारी को वाइस स्कूल कैप्टन बनाया गया, जिनका अलंकरण विद्यालय की प्रबंधक सुनीता त्रिपाठी ने किया और धीरेन्द्र भाकुनी और विक्रम रावत ने बैज पहनाए।

इनके अतिरिक्त नीलकंठ सदन में निमिष साह कैप्टन और कुशाग्र बिष्ट वाइस कैप्टन, त्रिशूल सदन में आयुषमान पचोलिया कैप्टन और नैतिक बोरा वाइस कैप्टन, कंचनजंघा सदन में आर्यन अधिकारी कैप्टन और गर्व रस्तोगी वाइस कैप्टन, जबकि कैलाश सदन में उमंग चौधरी शेहरावत कैप्टन तथा मनीष अधिकारी वाइस कैप्टन नियुक्त किए गए। कार्यकारिणी में रेयान आलम खान को सांस्कृतिक सचिव और अभिनव सिंह को उप सचिव चुना गया। जूनियर और मिडिल वर्ग में सुयश नेगी को सांस्कृतिक सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रधानाचार्य भुवन चन्द्र त्रिपाठी ने एलपीएस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए नव निर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी। कार्यक्रम में समस्त शिक्षक व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top