Haryana

फरीदाबाद पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की अस्थियां

फरीदाबाद में पूर्व मुख्यमंत्री की अस्थियों के साथ मौजूद विधायक अर्जुन चौटाला व अन्य।

विधायक बोले-ओमप्रकाश चौटाला का हरियाणा रहा परिवार

फरीदाबाद, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में शनिवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला की अस्थियां पहुंची। इन्हें स्वर्गीय चौटाला के पौत्र एवं इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला लेकर आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि चौधरी ओमप्रकाश चौटाला का परिवार पूरा हरियाणा रहा है। यही कारण है कि जो लोग तेजा खेड़ा जाने में असमर्थ थे। उनके लिए हर जिले में चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की अस्थियों को ले जाया जा रहा है, ताकि सभी लोग उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें।अर्जुन चौटाला आज चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की अस्थियों को लेकर फरीदाबाद पहुंचे थे, जहां सैकड़ों की संख्या में चौटाला के साथ रहे लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर अर्जुन चौटाला में कहा कि चौधरी ओम प्रकाश चौटाला पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ भी कार्य कर चुके हैं, उनको भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी बहुत अच्छे व्यक्ति थे। जिस प्रकार चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने कभी भी अपने उसूलों के साथ समझौता नहीं किया और राजनीति के दौर में अनेक उतार-चढ़ाव को उन्होंने पार किया। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी अच्छे अर्थशास्त्री थे। ओम प्रकाश चौटाला और मनमोहन सिंह राज्यसभा में एक साथ रहे थे और उनके आपस में काफी अच्छे संबंध थे। हरियाणा ओमप्रकाश चौटाला का परिवार था, इसलिए सभी जिलों में अस्थियां प्रवाहित करने के लिए अलग-अलग जिलों में उनके पुराने साथियों को जिम्मेदारी दी गई है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top