Haryana

राेहतक के छाेटूराम संग्रहालय पहुंचा पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का अस्थि कलश  

फोटो कैप्शन: पत्रकारों से बातचीत करते विधायक आदित्य चौटाला

चौधरी छोटूराम के चरणों में रख अस्थि कलश को दी श्रद्धांजलि

इनेलो विधायक आदित्य देवीलाल व अर्जुन चौटाला पहुंचे अस्थि कलश के साथ

रोहतक 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के पांच बार मुख्यमंत्री रहे चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की अस्थि कलश यात्रा आज रोहतक जिले के गढ़ी सांपला गांव स्थित चौधरी छोटू राम संग्रहालय में पहुंची और वहां पर कार्यकर्ताओं ने नाम आंखों से पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि दी। यह कलश लेकर इनेलो विधायक आदित्य देवीलाल व अर्जुन चौटाला पहुंचे थे सबसे पहले चौधरी छोटू राम के चरणों में अस्थि कलश रखकर श्रद्धांजलि दी गई गौरतलब है कि गढ़ी सांपला स्थित चौधरी छोटू राम संग्रहालय को भी पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने ही बनवाया था और वह इस संग्रहालय में रखने के लिए पाकिस्तान से चौधरी छोटू राम की यादगार लेकर आए थे।

इनेलो विधायक आदित्य देवीलाल बोले की चौधरी ओम प्रकाश चौटाला का कार्यकर्ताओं से प्यार और स्नेह था और इस वजह से कार्यकर्ता भी नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश चौटाला ने कार्यकर्ताओं को एक परिवार की तरह जोड़कर रखा था, जहां तक संग्रहालय में उनका शिलापट ना होने की बात है तो वह इस बारे में आवाज उठाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top