Uttar Pradesh

आशा बहनें और स्वास्थ्य कार्यकर्ता हमारे समाज की सच्ची नायिकाएं – जल शक्ति मंत्री 

सम्मानित करते मंत्री

जालौन, 15 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जनपद में आशा सम्मेलन 2024-25 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जल शक्ति मंत्री, विभाग (सिंचाई एवं जल संस्थान बाढ़ नियंत्रण परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) स्वतन्त्र देव सिंह के द्वारा शनिवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज के आडिटोरियम में कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस पावन अवसर पर, जब हम सभी इस आशा सम्मेलन में एकत्रित हुए है। मेरा हृदय गर्व और सम्मान से भर उठा है। आप सभी आशा बहनें और स्वास्थ्य कार्यकर्ता हमारे समाज की सच्ची नायिकाएं है। जिस समर्पण, सेवा भावना और कर्तव्यनिष्ठा के साथ आप अपने कर्तव्यों का निर्वहन करती है। वह अनुकरणीय है। आप न केवल स्वास्थ्य सेवा का एक मजबूत स्तम्भ है बल्कि अपने क्षेत्र की रीढ़ भी है। उन्होंने कहा कि जनपद जालौन में कुल 1241 आशाएं कार्यरत है, हमारी आशाओं के कारण ही हमारा जालौन स्वस्थ जालौन बन रहा है। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाओं का प्रचार-प्रसार कर योजनाओं के प्रति जागरूक कर आवश्यकतानुसार विशेषकर माँ, बच्चों व जन समुदाय को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करवाने का कार्य सराहनीय है। साथ ही गर्भवती महिलाओं की पूर्ण रूप से देखभाल, परिवार नियोजन सेवाएं, बच्चों के टीकाकरण तथा आयुष्मान आरोग्य मन्दिर के कार्य में सहयोग कर जनसमुदाय के स्वास्थ्य देखभाल जैसे महत्वपूर्ण कार्य आप करती है। उन्होंने कहा कि आशा बहनों का कार्य केवल एक पेशा नहीं, बल्कि एक धर्म है।

उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान भी आपने अपनी जान की परवाह किये बिना लोगों की सेवा की, उन्हें सुरक्षित रखा और संकट के दौर में आशा की किरण बनकर उभरी। उन्होंने कहा कि जब हमारा देश जब हमारा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नारी शक्ति को सशक्त करने के लिए बड़े कदम उठा रहा है, तब आप सभी इस बदलाव की अगुवाई कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को वित्तीय सहायता दी जा रही है, आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से गरीब और वंचित परिवारों को मुफ्त चिकित्सा सेवा मिल रही है, मिशन इंद्रधनुष के तहत बच्चों को आवश्यक टीके लगाए जा रहे हैं और यह सब आपके योगदान से ही संभव हो पा रहा है।

मंत्री ने आशा सम्मेलन में सर्वश्रेष्ठ चयनित 09 आशाओं को, 06 आशा संगिनी, सर्वश्रेष्ठ बीसीपीएम पुरस्कार 01 को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, सीएमएस मेडिकल कालेज प्रशांत निरंजन आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top