गुप्तकाशी, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने एम्स ऋषिकेश में भर्ती गौंडार गांव की घायल युवती प्रीति का हालचाल लिया। घास लेने जंगल गई प्रीति चट्टान से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उसे तुरंत रांसी हेलीपैड से एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर तत्काल हेली एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से युवती को एम्स भेजा गया। उन्होंने कहा कि यह हेली सेवा घायलों के लिए एक बड़ी मदद साबित हो रही है, जिससे सुदूर क्षेत्रों से घायलों को त्वरित उपचार मिल पा रहा है। विधायक ने घायल युवती के परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया और सरकार द्वारा चलाए जा रहे हेलीकॉप्टर सेवा का धन्यवाद किया। वहीं, गौंडार गांव के निवर्तमान प्रधान वीर सिंह ने प्रदेश सरकार, विधायक आशा नौटियाल और जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।
(Udaipur Kiran) / बिपिन