Uttrakhand

अंतरिक्ष दिवस पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, आशा-कोमल व सूरज ने जीते पुरस्कार

डीएसबी परिसर में आयोजित अंतरिक्ष दिवस कार्यक्रम में मंचासीन प्राध्यापक।

नैनीताल, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । कुमाऊं डीएसबी परिसर में शनिवार को अधिष्ठाता छात्र कल्याण और परिसर निदेशक के तत्वावधान में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में शोध छात्रा आशा ने प्रथम, बीएससी के 5वें सेमेस्टर की कोमल जोशी ने द्वितीय और बीएससी के तीसरे सेमेस्टर के सूरज जोशी ने सांत्वना पुरस्कार जीता। प्रतियोगिता में दिशा, स्वाति जोशी और आनंद कुमार स्कोरर के रूप में और वसुंधरा लोधी व अल्मोड़ा के डॉ. नीलांबर पंत ने उल्लेखनीय योगदान दिया। इस दौरान अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. संजय पंत ने युवाओं को देश के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया। संचालन प्रो. ललित तिवारी ने किया।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top