जोधपुर, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । अपने ही आश्रम की नाबालिग छात्रा से यौनाचार के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहा आसाराम गुरुवार को जेल से बाहर आने के नौ दिन बाद अपने जोधपुर आश्रम से अहमदाबाद के लिए रवाना हुआ। आसाराम 31 मार्च तक अंतरिम जमानत पर बाहर है।
आसाराम दोपहर करीब डेढ़ बजे सडक़ मार्ग से सुमेरपुर होते हुए अहमदाबाद के लिए निकला है। यहां वह अपने आश्रम में पहुंचेगा और उपचार के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श भी लेगा। बताया गया है कि वह अहमदाबाद के मोटेरा आश्रम में अपना इलाज करवाएगा। बता दें कि राजस्थान हाईकोर्ट से रेप के मामले में अंतरिम जमानत मिलने के बाद गत 14 जनवरी की देर रात आसाराम भगत की कोठी स्थित आरोग्यम हॉस्पिटल से निकलकर पाल गांव स्थित अपने आश्रम पहुंचा था। आसाराम को गत सात जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने सूरत के आश्रम में महिला अनुयायी से रेप के मामले में 31 मार्च तक जमानत दी थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम को अपने फॉलोअर्स से नहीं मिलने की हिदायत दी थी। इसके बाद 14 जनवरी को आसाराम को 31 मार्च तक अंतरिम जमानत दे दी गई। इस दौरान आसाराम को देश के किसी भी आश्रम में रहने की अनुमति मिली है। वह हॉस्पिटल या आश्रम में इलाज भी करवा सकेगा।
(Udaipur Kiran) / सतीश