Sports

मेंडिस की जगह असलांका बने श्रीलंका के वनडे कप्तान

Asalanka replaces Mendis as Sri Lanka ODI captain

कोलंबो, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रीलंका ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से पहले मंगलवार को अपने वनडे कप्तान कुसल मेंडिस के स्थान पर टी-20 कप्तान चरिथ असलांका को नियुक्त किया है।

27 वर्षीय मध्यक्रम बल्लेबाज असलांका श्रीलंका के वाइट-बॉल कप्तान बनेंगे, क्योंकि पिछले सप्ताह उन्हें टी20 कप्तान भी बनाया गया था। जून में टी20 विश्व कप से श्रीलंका के जल्दी बाहर होने के बाद वानिंदु हसरंगा के इस्तीफे के बाद असलांका को टी20 की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

आगामी सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट द्वारा घोषित 16 सदस्यीय वनडे टीम में मेंडिस को शामिल किया गया है। तीन मैचों की वनडे सीरीज 2 अगस्त से कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेली जाएगी।

श्रीलंका की एकदिवसीय टीम-

चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, निशान मदुश्का, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालेज, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, अकिला धनंजय, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना और असिथा फर्नांडो।

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top