HimachalPradesh

वैबसाइट के अपडेट होते ही मंडी में आएंगे पानी के बिल, जलशक्ति विभाग ने बताया अभी आ रही है दिक्कत

मंडी, 06 मई (Udaipur Kiran) । नगर निगम क्षेत्राधिकार से प्राप्त हो रही पानी व सीवरेज की शिकायतों के संदर्भ में जलशक्ति विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में नगर निगम क्षेत्राधिकार के आमजनमानस भी उपस्थित रहे। नागरिकों ने पानी की आपूर्ति और सीवरेज की समस्याओं के समाधान के लिए महापौर से सहायता की अपील की।

महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा ने नागरिकों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए विभाग को दिशा निर्देश दिए कि पानी व सीवरेज व्यवस्था में सुधार के लिए त्वरति कार्यवाही की जाए, ताकि नागरिकों को जल आपूर्ति और सीवरेज की समस्याओं से राहत मिल सके। बैठक में चर्चा की गई की आमजनमानस को अभी तक पानी के अदायगी के लिए बिल प्राप्त नहीं हो रहे है। जिस पर जलशक्ति विभाग से आए हुए अधिकारी ने बताया की वैबसाईट में दिक्कत के कारण पानी के बिल अपडेट नहीं हो पा रहे थे शीघ्र ही पानी के बिल आमजनमानस को आबंटित कर दिए जाएंगे। आमजनमानस ने आग्रह किया कि जनहित को मध्यनजर रखते हुए पंचवक्तत्र से बंगला पुल पार्किंग को टु-व्हील्र के लिए खोला जाए। नगर निगम के क्षेत्राधिकार में जितने भी सीवरेज के चैंबर लीक करते हैं वहां पर पानी के प्रवाह से उन चैंबरों की सफाई की जाए तथा चैम्बरों को रेज किया जाए।

नगर निगम मंडी में सम्मिलित नए क्षेत्रों में में सीवरेज कुनैक्शन व पानी के कुनैक्शन लगाए जाएं। नगर निगम के क्षेत्राधिकार में जिन बावड़ियों की मुरम्म्त/जिर्णाद्धार नहीं हुआ है उन बावडियों की शीघ्र ही मुरम्म्त/जिर्णाद्धार की जाए। जिन घरों में सीवरेज कुनेक्शन नही है उन घरों का संयुक्त मौका किया जाए तथा समस्या का निष्पादन किया जाए । इस पर जलशक्ति विभाग से आए हुए अधिकारियों द्वारा शीघ्र ही इन शिकायत पत्रों को चरणबद्ध तरीके से निष्पादन करने का आश्वासन दिया गया।

इस अवसर पर पार्षद अलकनंदा हांडा, राजेंद्र मोहन, योगराज, वीरेंद्र सिंह आर्य, सुदेश कुमारी, हरदीप सिंह, नेहा कुमारी, निर्मल वर्मा, दीपाली जसवाल, कृष्ण भानु, यशकांत कश्यप, नितिन भाटिया, संजय शर्मा, नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त विजय कुमार, अनुभाग अधिकारी राकेश गुलेरिया, जलशक्ति विभाग मंडी के अधिशांषी अभियंता राजकुमार सैनी, मंडल-1 के सहायक अभियंता रोहित गुप्ता, कनिष्ठ अभियंता श्याम लाल, सीवरेज सैक्शन के कनिष्ठ अभियंता हिम्मत राम, बग्गी जलशक्ति विभाग के सहायक अभियांत विनय कुमार तथा लगभग 30 के करीब आमजनमानस उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top