Haryana

फरीदाबाद : अपहरण की वीटी मिलती ही मात्र तीन घंटे में महिला को तलाशा

पुलिस द्वारा पकड़े गए पति-पत्नी

फरीदाबाद, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । महिला सुरक्षा को लेकर फरीदाबाद पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है, जिसमें अपहरण की वीटी मिलते ही मात्र 3 घंटे में महिला तलाशने में सफलता हासिल की गई।

पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि 28 अगस्त को समय करीब 7 बजे पुलिस कंट्रोल से एक वीटी प्राप्त हुई कि एक महिला का बलेनौ गाडी में बीपीटीपी एरिया से अपहरण कर लिया है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल जसलीन कौर ने थाना बीपीटीपी प्रबंधक को तुरंत कार्रवाई के लिए घटना स्थल पर पहुंचने के लिए निर्देशित किया, जिसपर थाना बीपीटीपी की टीम और क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने घटना स्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे की मदद से गाडी के नम्बर प्राप्त किए और साइबर की तकनीकी सहायता से मुस्तैदी दिखाते हुए मात्र 2 से 3 घंटे में ही महिला को गांव जेसवा मथुरा उत्तर प्रदेश से तलाश कर लिया। महिला से पूछताछ में पता चला कि दोनों पति- पत्नी है। कुछ दिन पहले दोनों में कहासुनी हो गई थी। महिला फरीदाबाद में अपने पिता के पास आ गई थी और बीपीटीपी एरिया में काम करने लगी।

उसका पति उसे ढुंढते हुए यहां आ गया और महिला को अपने साथ ले जाने लगा। महिला उसके साथ जाने को तैयार नही थी। दोनों में कहा सुनी हुई और फिर पति, महिला को जबरदस्ती गाडी में बैठाकर अपने साथ ले गया। पुलिस द्वारा अपहरण की सूचना मिलते ही महिला सुरक्षा के मध्यनजर तुरंत कार्रवाई करते हुए मात्र 2 से 3 घंटे में महिला को मथुरा उत्तर प्रदेश से तलाश किया गया। इस प्रकार फरीदाबाद पुलिस महिला सुरक्षा को लेकर काफी गम्भीर है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top