पटना, 26 नवम्बर (Udaipur Kiran) । बिहार विधानमंडल में शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विधानसभा में मंगलवार को तरारी विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक विशाल प्रशांत ने शपथ ली। उन्हें विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने शपथ दिलाई। उनके शपथ लेते ही विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बन गई।
भाजपा के 80 विधायक हो गए हैं जबकि राजद के पहले सबसे अधिक विधायक 79 थे लेकिन दो सीट हार जाने के बाद राजद के पास 77 विधायक बचे हैं।
जदयू के पास पहले से 45 विधायक थे, जो अब बेलागंज सीट जीतने पर 46 विधायक हो चुके हैं। भाकपा माले के 12 विधायक थे लेकिन तरारी सीट हार जाने के बाद भाकपा माले के 11 विधायक हो गए। जीतन राम मांझी की चार सीट बरकरार है। देखा जाए तो 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में विपक्ष महागठबंधन और ज्यादा कमजोर हो गई है।
पहले महागठबंधन के पास 115 विधायक थे, जो घटकर अभी 112 विधायक हो चुके हैं तो वहीं सत्ता पक्ष एनडीए के 128 विधायक थे, जो अब बढ़कर 131 विधायक हो गए हैं।
वर्तमान में विधानसभा के 243 सीटों में से सत्ता पक्ष के भाजपा के 80, जदयू के 46, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के 4 और निर्दलीय एक सुमित सिंह मिलाकर 131 विधायकों का कुनबा है। विपक्षी महागठबंधन में राजद के 77, कांग्रेस के 19, भाकपा माले के 11, भाकपा के 2, माकपा के 2 और एआईएमआईएम के एक विधायक मिलाकर कुल 112 विधायक विपक्ष में रह गए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी