नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बेलारूस की महिला टेनिस खिलाड़ी एरिना सबालेंका ने पोलैंड की स्टार खिलाड़ी इगा स्वियाटेक को पछाड़कर डब्ल्यूटीए महिला एकल रैंकिंग में फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। उन्होंने पिछली बार सितंबर 2023 में नंबर 1 रैंकिंग हासिल की थी।
वूमेन टेनिस एसोसिएशन (डब्ल्यूटीए) द्वारा सोमवार को जारी नवीनतम डब्ल्यूटीए रैंकिंग में दुनिया की नई नंबर एक खिलाड़ी के अब 9,706 अंक हो गए हैं, जबकि स्वियाटेक के 9,665 अंक हैं। सबालेंका और स्वियाटेक के बीच 41 अंकों का अंतर हैं।
सबालेंका ने दुनिया की नंबर एक महिला एकल खिलाड़ी बनने पर अपनी खुशी व्यक्त की। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा, एन1… देखते हैं इस बार यह कब तक चलता है।
26 वर्षीय सबालेंका ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन और सीजन का आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन जीता। इसके अलावा सिनसिनाटी और वुहान में भी खिताब जीते।
—————
(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह