Haryana

पानीपत: ऑल इंडिया इन्टर यूनिवर्सिटी ट्रैक साइकलिंग में आर्य पीजी कॉलेज के गौतम ने जीता गोल्ड

आर्य पीजी कॉलेज पहुंचने पर गौतम का स्वागत करते प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता

पानीपत, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । आर्य कॉलेज के खिलाड़ी गौतम ने ऑडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित ऑल इंडिया इन्टर यूनिवर्सिटी ट्रैक साइकलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर कॉलेज का नाम रोशन किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने गुरुवार काे खिलाड़ी गौतम का कॉलेज प्रांगण में पंहुचने पर स्वागत करते हुए बधाई दी व कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के सभी प्राध्यापकों व कोचों को भी बधाई दी।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 से 13 मार्च को ऑडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित ऑल इंडिया इन्टर यूनिवर्सिटी ट्रैक साइकलिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ, जिसमें आर्य कॉलेज के खिलाड़ी गौतम ने 30 किलोमीटर साइक्लिंग पॉइंट रेस में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया व पदक जीत कर कॉलेज के साथ-साथ अपने जिले का भी नाम रोशन किया। डॉ. गुप्ता ने कहा कि आर्य कॉलेज के विद्यार्थी न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि खेलों व सांस्कृतिक गतिविधियों में भी अपने कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top