Delhi

दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र सोमवार से, अरविंदर लवली होंगे प्रोटेम स्पीकर

विजेंद्र गुप्ता विधानसभा सत्र की जानकारी देते हुए

नई दिल्ली, 21 फरवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र बुलाया गया है, जो सोमवार से शुरू होगा और 27 फरवरी तक चलेगा। अरविंदर सिंह लवली सदन के प्रोटेम स्पीकर होंगे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के रोहिणी विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक विजेंद्र गुप्ता ने अनौपचारिक बातचीत में शुक्रवार को यह जानकारी दी।

विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि एजेंडे के अनुसार नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की सभी 14 रिपोर्ट्स सदन में पेश की जाएंगी, क्योंकि वह रिपोर्ट्स स्पीकर ऑफिस को मिल चुकी हैं।

गुप्ता ने बताया कि सत्र के पहले दिन यानि 24 फरवरी को सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को सदन में शपथ दिलाई जाएगी और स्पीकर का चुनाव भी होगा। कैग रिपोर्ट्स 25 फरवरी को पेश की जाएंगी।

गुप्ता ने कहा कि दस साल में जो काम आआपा सरकार नहीं कर पाई, वह काम भाजपा ने पहली कैबिनेट बैठक में पूरा किया। दिल्ली के बुजुर्गों से जो वादा भाजपा ने किया था ‘आयुष्मान भारत योजना’ दिल्ली में प्रभावी रूप से अब लागू होगी, जिससे लाखों जरूरतमंद नागरिकों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल दस साल शासन में रहे , फिर भी दिल्ली की जनता के लिए काम नहीं किए तो भाजपा को आए तो अभी एक दिन ही हुआ है। थोड़ा समय दीजिए ताकि भाजपा अपने कार्य को अच्छे से कर सके। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने शिद्दत से भाजपा को चुना है। भाजपा अपने सारे वादे पूरे करेगी।

गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के साथ काम करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top