Haryana

सोनीपत: समाज उत्थान के लिए मिलकर करेंगे काम:अरविंद शर्मा   

1 Snp-7  सोनीपत: डॉ. अरविंद शर्मा महम रोड स्थित         कबीर धर्मशाला में डीएससी समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में

-डीएससी समाज की भलाई के लिए 31 लाख

रुपए की घोषणा

सोनीपत, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।

सहकारिता

मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का लक्ष्य है कि हर

समुदाय को उनके मूलभूत अधिकार मिलें और वे समाज की मुख्यधारा में शामिल हों। इस उद्देश्य

को पूरा करने के लिए हम सभी मिलकर काम करेंगे, ताकि डीएससी समाज को भी उचित प्रतिनिधित्व

और सम्मान मिले। उन्होंने डीएससी समाज के हॉस्टल में लाइब्रेरी निर्माण के लिए अपने

मंत्री कोटे से 31 लाख रुपए देने की घोषणा की।

रविवार

शाम को डॉ. अरविंद शर्मा महम रोड स्थित कबीर धर्मशाला में डीएससी समाज द्वारा आयोजित

सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। समाज के प्रबुद्धजनों और स्वामी स्वदेश

कबीर ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस समारोह में डॉ. शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार देशभर

में हर समुदाय को मुख्यधारा में लाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने विशेष रूप से

घुमंतू और विमुक्त जनजातियों को उनके अधिकार देने की दिशा में किए गए प्रयासों का उल्लेख

किया।

डॉ.

शर्मा ने समाज के युवाओं को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने और योग्यता के आधार पर नौकरी

पाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने डीएससी समाज की भलाई के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह

सैनी के नेतृत्व में उठाए गए कदमों की सराहना की और समाज के हर आयु वर्ग को इनका लाभ

उठाने की अपील की। समाज के नेता स्वदेश कबीर ने मंच से कहा कि डॉ. अरविंद शर्मा ने

डीएससी समाज के अधिकारों की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उनकी मांगों को प्रधानमंत्री

नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल तक पहुंचाया।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top