Delhi

अरविंद केजरीवाल ने दक्षिण दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली लोकसभा में मंडल प्रभारियों से की बात

दक्षिण दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली लोकसभा में मंडल प्रभारियों से की बात

नई दिल्ली, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी (आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दक्षिण दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली लोकसभा में मंडल प्रभारियों से बात कर हर बूथ जीतने का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि भगवान अआपाके साथ है और इस बार भी हम लोग प्रचंड बहुमत के साथ दिल्ली का चुनाव जीतेंगे। एमसीडी मेयर चुनाव में भगवान ने हमें यह संकेत दे दिया है कि वह हमारे साथ है। भाजपा वाले पूरे आत्म विश्वास में थे कि पैसा और पावर से हमारे पार्षदों को तोड़कर एमसीडी मेयर का चुनाव जीत लेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले हमे जेल भेज कर, खरीदकर, सारे षडयंत्र करके देख लिए कि आआपा इनके काबू में नहीं आ रही है।

दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी में हम सबके बीच एक भावनात्मक रिश्ता है, इसलिए अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि यह पार्टी नहीं, परिवार है। भाजपा वाले अपनी सारी ताकत लगाकर पिछले दस साल से जब से पार्टी बनी है इस पार्टी को नहीं, बल्कि इस परिवार को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन यह हमारी ताकत है कि हम एक परिवार हैं और एक मुट्ठी की तरह एकजुट होकर रहते हैं। दिल्ली चुनाव की घोषणा होने में मुश्किल से 40-45 दिन का समय रह गया है, हमें कमर कसकर इसमें लगना पड़ेगा।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा के पास ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स, दिल्ली पुलिस, मीडिया है और पांच हजार करोड़ रुपए का बना हुआ बड़ा हाई-फाई मुख्यालय है। इनके पास कम से कम 12 हजार करोड़ रुपए के इलेक्टोरल बॉन्ड हैं जो इन्होंने ईडी-सीबीआई के जरिए धमका-धमकाकर लिए हैं। इनके पास सब कुछ है, लेकिन जुनून नहीं है। हमारे पास वो जुनून है। हमें इसी जुनून से चुनाव लड़ना है और जितना है। हमें दिखाना है कि हम अपने लीडर के दिखाए विज़न के रास्ते पर कैसे चल सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top