Delhi

अरविन्द केजरीवाल झूठे वादे करके दिल्ली की जनता को भ्रमित न करेंः देवेन्द्र यादव

नई दिल्ली, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली की जनता का भरोसा भाजपा और आम आदमी पार्टी से उठ चुका है। यही कारण है कि दिल्ली में अपनी जमीन खिसकती देख अरविन्द केजरीवाल गृहमंत्री को पत्र लिख रहे हैं। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष पंजाब के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दिल्ली की जनता की सहानूभूति लेने के लिए एक दूसरे के साथ नूरा कुश्ती कर रहे हैं।

यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी चाहे दिल्ली हो या पंजाब, कहीं भी महिलाओं को वो सम्मान दे ही नहीं पाई, जो उन्हें कांग्रेस ने दिल्ली और देश में दिया था। मार्च में महिलाओं को एक हजार रुपये देने में विफल केजरीवाल ने चुनावी दौर में भ्रमित करने के लिए 2100 रुपये देने की घोषणा कर दी जबकि उन्होंने नवम्बर 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं को एक हजार रुपये देने का वादा किया था, उस पर कोई संज्ञान नहीं लिया। शायद केजरीवाल रेवड़ियां सिर्फ दस्तावेजों में ही बांट रहे हैं। आज कहीं कोई जानकारी नहीं है कि पंजाब में 18 वर्ष पूरी कर चुकी कितनी महिलाओं को एक हजार रुपये की अनुदान राशि दी जा रही है? क्योंकि महिलाओं के लिए दिल्ली और पंजाब दोनों राज्यों में केजरीवाल की किसी घोषणा को सही प्रारूप में लागू ही नहीं किया गया।

देवेन्द्र यादव ने कहा कि महिलाओं एक हजार रुपये देने हेतु पंजाब सरकार द्वारा 2023-24 के बजट में 1200 करोड़ का बजट जरूर प्रस्तावित किया गया था, परंतु यह अनुदान मिल रहा है, इसकी किसी के पास कोई जानकारी नही? उन्होंने कहा कि पंजाब की पांच गारंटी में महिलाओं को एक हजार रुपये देने की गारंटी पंजाब से नदारद है।

उन्होंने कहा कि शराब घोटाले के भ्रष्टाचार का पाप धोने के लिए अरविन्द केजरीवाल महिलाओं को 2100 रुपये का चुनावी दाव खेलकर कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि बेरोजगारी और महंगाई से त्रस्त महिलाएं पिछले 11 वर्षो से दिल्ली सरकार की अनदेखी झेल रही हैं।

देवन्द्र यादव ने कहा कि महिलाओं को 2100 रुपये की घोषणा करके चुनावी दाव खेलने वाली आम आदमी पार्टी ने सत्ता में आते ही शीला दीक्षित सरकार द्वारा लागू लाडली योजना को ठंडे बस्ते में डालकर लगभग बंद कर दिया। महिला अनुपात को स्थिर बनाने, बालिका के जन्म में वृद्धि दर को प्रोत्साहन, शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने, उच्च शिक्षा की सुरक्षा और कक्षा दर कक्षा लाडली योजना के तहत खाते में सरकार द्वारा राशि डालकर उसके वयस्क होने पर अथवा 12वीं पास होने पर एक लाख रुपये राशि कांग्रेस दिल्ली में छात्राओं को देती थी। उन्होंने कहा कि बेटियों की सुरक्षा, संरक्षण और शिक्षा के लिए आआपा और भाजपा दोनो ने कभी संवेदनशीलता नहीं दिखाई।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top