Uttar Pradesh

अरविंद केजरीवाल को शुगर का नहीं मिल रहा इलाज,रिहा किया जाए : आप

विरोध जताते आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता

आम आदमी पार्टी ने विरोध -प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

झांसी, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । शराब घोटाले मामले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर बताया कि उन्हें शुगर है, इसलिए उनका स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। सही उपचार नही मिलने से उनकी जान को खतरा है। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने राष्ट्रपति से उन्हें रिहा कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा।

मंगलवारको आम आदमी पार्टी के नेतृव में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले नाम पर राजनैतिक षड्यंत्र के तहत जेल भेज दिया गया। जबकि आज तक ईडी और सीबीआई उनके खिलाफ न्यायालय में एक भी साक्ष्य नहीं रख पाई है।

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल शुगर के पेशेंट है। कई बार शुगर लेवल पचास तक चला गया, उन्हें सही इलाज नहीं दिया जा रहा है। उनकी जान को खतरा बताकर रिहा करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल का दोष सिर्फ इतना है कि उन्होंने अपने राज्य

की जनता को निशुल्क बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं दी है। इससे भाजपा सरकार घबरा रही है। भाजपा सरकार आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है। उन्होंने राष्ट्रपति से अरविंद केजरीवाल को रिहा करने की मांग की है।

इस दौरान अर्चना गुप्ता, घनश्याम कोरी,विजय कुशवाह, सीमा कुशवाह, रिजवान खान, आशीष तिवारी,आरडी फौजी, अतुल आर्य, मानवेंद्र सिंह, नेहा निरंजन, गिरजा शंकर,मनोज गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया / Siyaram Pandey

Most Popular

To Top