Delhi

अरविंद केजरीवाल ने दस साल में दिल्ली में काम नहीं, भ्रष्टाचार किया : वीरेंद्र सचदेवा

दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

नई दिल्ली, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि अरविन्द केजरीवाल ने दस साल में दिल्ली में काम नहीं, केवल भ्रष्टाचार किए हैं।

सचदेवा ने कहा कि जहां एक ओर केन्द्र सरकार ने दिल्ली को यशोभूमि, भारत मण्डपम, ईको पार्क, बांसेरा पार्क, प्रगति मैदान टनल, यूबीआर-दो, रिंग रोड़-तीन, ईस्ट वेस्ट काॅरीडोर, दिल्ली मेरठ हाईवे, अलीपुर बाईपास जैसे अनेकानेक विकास प्रतीक दिये हैं, तो वहीं अम्बेडकर स्थल एवं बिरसा मुंडा चैक जैसे स्मारक और कर्तव्य पथ को नया स्वरूप देकर दिल्ली वालों को अन्तरराष्ट्रीय स्तर के विकास से जोड़ा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की ओजस्वी योजनाओं के चलते दिल्ली के युवाओं को दिल्ली एनसीआर में बेहतर रोजगार के अवसर मिल रहे हैं तो वहीं ‘‘गिग वर्कर्स’’ के रूप में युवाओं को रोजगार के नये अवसर भी मिल रहे हैं।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि इसके ठीक विपरीत अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली को शराब घोटाला, जासूसी घोटाला, पैनिक बटन घोटाला, राशन कार्ड घोटाला, अस्पताल निर्माण घोटाला, मोहल्ला में दवा एवं जांच घोटाला, स्कूल-क्लास रूम घोटाला जैसे घोटाले दिये हैं।

सचदेवा ने कहा कि जहां देश के प्रधानमंत्री ने करोड़ों लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत घर दिये वहीं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली के गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना एवं आयुष्मान भारत योजना जैसी लाभकारी योजनाओं से वंचित किया है।

सचदेवा ने कहा कि जहां प्रधानमंत्री ने करोड़ों को घर दिया वहीं केजरीवाल ने खुद के लिए शीशमहल बनाया और नरेला में गरीबों के लिये बने हुए 40 हजार फ्लैट आवंटित नहीं किए ओर उन्हें खण्डहर कर दिया।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि

केजरीवाल शिक्षा की बात करते हैं, दस साल मेें दिल्ली में एक नया स्कूल नहीं खोला, एक नया काॅलेज नहीं बनाया जबकि केन्द्र सरकार ने दिल्ली में सात नये केन्द्रीय विद्यालय खोले, दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्वी दिल्ली परिसर का निर्माण किया और दो नये काॅलेज एवं विश्वविद्यालय प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया।

सचदेवा ने अरविन्द केजरीवाल से पूछा है कि वह आज दिल्ली वालों को बतायें कि जब कोविड़ काल में केन्द्र सरकार दिल्ली के लिये विशेष अस्पताल बना रही थी तो उनके अस्पतालों एवं मोहल्ला क्लीनिक ने जनता को क्यों धोखा दिया था।

केजरीवाल यह भी बतायें कि उनकी सरकार ने आक्सीजन के नाम पर दिल्ली में बड़ा घोटाला क्यों किया था।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top