शोणितपुर (असम), 04 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शोणितपुर जिले के रंगापारा इलाके से आबकारी विभाग की टीम ने भारी मात्रा में अरुणाचली शराब जब्त किया है। आबकारी विभाग ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रंगापारा के उरहीलगा गांव में चलाये गए एक अभियान के दौरान भारी मात्रा में अरुणाचल प्रदेश में निर्मित शराब जब्त किया गया है।
जब्त की गई शराब की कीमत लगभग 82 हजार रुपए आंकी गई है। यह अभियान रंगापाड़ा आबकारी विभाग के परिदर्शक माधुर्ज तालुकदार और उप परिदर्शन जयंत चौधरी के नेतृत्व में चलाया गया था। हालांकि, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। आबकारी विभाग जब्त किए गए शराब को रंगापाड़ा आबकारी कार्यालय ले गई। आबकारी विभाग इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर अवैध कारोबार में शामिल आरोपित की तलाश कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी