भोपाल, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने साेमवार काे बुधनी विधानसभा उपचुनाव में एक दर्जन से अधिक ग्रामों में नुक्कड़ सभाएं कर कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल के समर्थन में मतदान करने की बुधनी के मतदाताओं से अपील की। इस दौरान कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार पटेल भी अरुण यादव के साथ नुक्कड़ सभाओं में शामिल रहे।
अरुण यादव ने साेमवार काे ग्राम सिंहपुर, हबीब नगर, रफीकगंज, कुरी नयापुरा, पांगरी, बसन्तपुर, मेला बाई टप्पर, छुटवानी, पिपलानी, इटावा खुर्द, किशनपुर, घोघरा-हमीदगंज, वासुदेव, गिलहरी, इटावा कलां – इटारसी, मंडी, अतरालिया का दौरा कर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया और कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने की जनता से अपील करते हुये प्रदेश में बुधनी से 20 साल विधायक और मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों पर जमकर हमला बोला।
अरुण यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस जनता जनार्दन ने प्रदेश को 18 साल तक मुख्यमंत्री दिया, उस क्षेत्र की जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, बुधनी में कोई विकास नहीं हुआ। मां नर्मदा को छलनी कर रेत के डंपरों का अवैध कारोबार, अवैध रेत उत्खनन व्यापक स्तर पर शिवराज में राज में धड़ल्ले से चला और अब मोहन यादव सरकार उसे हवा दे रही है। भ्रष्टाचार, चोरी, डकैती, हत्या, बलात्कार की घटनाएं प्रदेश में आम बात हो गई हैं। क्या यही भाजपा का स्वर्णिम राज है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि राजकुमार पटेल कांग्रेस के सच्चे सिपाही है, पहले भी आपके बीच रहकर आपकी सेवा की है और आगे भी सदैव आपके बीच रहकर आपकी सेवा करेंगे। इस दौरान यादव के साथ कांग्रेस की प्रवक्ता और महामंत्री रोशनी यादव, कांग्रेस प्रवक्ता शैलेन्द्र पटेल, युवा कांग्रेस के प्रदेष अध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन सिंह यादव सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेसजन और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे