
विपक्ष पर बोला हमला, विंध्य कॉरिडोर को बताया मोदी-योगी सरकार की कल्पनातीत उपलब्धि
मीरजापुर, 4 अप्रैल (Udaipur Kiran) । चैत्र नवरात्रि के छठे दिन शुक्रवार को सप्तमी तिथि पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने मां विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचकर विधिवत दर्शन-पूजन किया। पुरानी वीआईपी मार्ग से होकर गर्भगृह में पहुंचे अरुण सिंह ने मां विंध्यवासिनी के चरणों में पूजन अर्पित किया और मंदिर में विराजमान समस्त देवी-देवताओं को नमन किया।
दर्शन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि नवरात्रि के पावन अवसर पर मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने आया हूं। यहां प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु मां के दर्शन को पहुंच रहे हैं। मैं मां से कामना करता हूं कि वे सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करें।
विंध्य कॉरिडोर की चर्चा करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा की प्रशंसा करते हुए कहा कि विंध्य कॉरिडोर जैसी परियोजनाएं केवल भाजपा सरकार में ही संभव हैं। यह कार्य कल्पना से परे है, और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी का विशेष योगदान है।
अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मां उन्हें सद्बुद्धि दें। जो लोग पहले महाकुंभ की आलोचना करते हैं, वही सबसे पहले डुबकी लगाने पहुंचते हैं। आज करोड़ों हिंदुओं को गर्व होता है कि उनके नेता सनातन संस्कृति से जुड़े हैं।
वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह बिल गरीब मुस्लिमों, खासकर महिलाओं के उत्थान में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने इसे एक ऐतिहासिक कदम बताया।
इस अवसर पर राज्य मंत्री सोहन माली, भाजपा जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिंह, नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल, जगदीश समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
