कठुआ 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । ई-रिक्शा चालकों की मनमर्जी से परेशान मेटाडोर यूनियन कठुआ के सदस्य एआरटीओ कठुआ से मिलने आरटीओ कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने ई रिक्शा चालकों द्वारा अभद्र व्यवहार, मनमर्जी रूट, राष्ट्रीय राजमार्गों पर ई रिक्शा को चलाना जैसे कई संबंधित मुद्दों से एआरटीओ को अवगत करवाया।
मेटाडोर यूनियन के सदस्यों ने बताया कि ई-रिक्शा चालक अपनी मनमर्जी से ही रूट तय कर लेते हैं और राष्ट्रीय राजमार्ग पर सवारियों को लेकर चलते हैं जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग पर ई रिक्शा को अनुमति नहीं है। वहीं एआरटीओ कठुआ ने मेटाडोर यूनियन के सदस्यों की बात ध्यानपूर्वक सुनी। एआरटीओ ने कहा कि उन्हें भी ई-रिक्शा चालकों की कई शिकायते मिली हैं। उन्होंने कहा कि स्टाफ के अभाव के चलते उनका जगह-जगह नाका तो नहीं है लेकिन इसके लिए उन्होंने यातायात पुलिस को निर्देश जारी किए हैं कि कोई भी ई-रिक्शा अगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दौड़ता या बिना रूट के सड़कों पर दौड़ता दिखेगा तो उसे चालान नहीं अब सीज किया जाए। उन्होंने कहा कि ई रिक्शा चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है यहां तक कि कुछ ई रिक्शा चालक नशे में धुत पाए जाते हैं इसकी कई शिकायत उन तक पहुंची है। उन्होंने कहा की जगह-जगह नाके लगाकर अब इनकी जांच की जाएगी इसके लिए यातायात पुलिस को भी निर्देश जारी किए गए हैं कि अगर ई रिक्शा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दौड़ता दिखे तो उसे तुरंत सीज किया जाए।
एआरटीओ कठुआ ने कठुआ के लोगों से भी अपील की है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर अगर उन्होंने सफर करना है तो ई-रिक्शा का सहारा न लें, अगर ई रिक्शा पर दुर्घटना होती है तो उन्हें किसी भी प्रकार का कोई भी दुर्घटना कवर का लाभ नहीं मिलेगा इसके लिए ई-रिक्शा चालक और सवारी खुद जिम्मेदार होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया