Jharkhand

वर्ल्ड आर्ट डे पर कलाकारों ने दिखाई प्रतिभा

वर्ल्ड आर्ट डे पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे कलाकारों की फोटो

रांची, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । रांची के खूंटी रोड स्थित मोक्षम शरणं आर्ट गैलरी में तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी का आयोजन वर्ल्ड आर्ट डे पर किया गया। तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन सोमवार को विभिन्न कलाकारों ने अपने – अपने कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में रांची और रामगढ़ के कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी। साथ ही नई प्रतिभाओं ने भी एक से बढ़कर एक चित्र बनाये।

मौके पर कलाकारों ने लाइव पेंटिंग भी की। इस आयोजन के मौके पर कई प्रख्यात पेंटर, कलाकार , शिक्षाविद और आम लोगों ने भाग लिया।

एक्प्रेशन-25 नामक इस कार्यक्रम में मोक्षम शरणं आर्ट गैलरी की गैलरी की हेड शमुनमुन ढाली ने कलाकारों का उत्साहवर्धन किया और कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कलाकार विनोद रंजन थे। उन्होंने सभी कलाकारों का मार्गदर्शन किया।

मौक़े पर तृप्ति सिन्हा, जया विश्वास, दीप्ति राघवेन्द्र,,बनानी नंदा और दीपांकर घोष सहित अन्य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top