Jammu & Kashmir

मोदी सरकार के रहते धारा 370 कभी वापिस नहीं आएगीः अनुराग ठाकुर

मोदी सरकार के रहते धारा 370 कभी वापिस नहीं आएगीः अनुराग ठाकुर

जम्मू, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के रहते जम्मू कश्मीर में कभी धारा 370 वापिस नहीं आ सकती। जम्मू पूर्व विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार युद्धवीर सेठी की नामांकन रैली में अनुराग ठाकुर ने कहा कि जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कांग्रेस आतंकवाद और अलगाववाद को फिर से बहाल करना चाहती है। इन दलों की वजह से जम्मू कश्मीर में 45000 लाशें गिरी। इन पार्टियों का दिल अभी नहीं भरा है।इसलिए यह दल धारा 370 को वापिस लाने की बात कर रहे है। भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के रहते धारा 370 कभी वापिस नहीं आ सकती।

गांधी और अब्दुल्ला परिवारों से अनुराग ठाकुर ने सवाल किया कि जम्मू कश्मीर से पब्लिक सेफटी एक्ट को निरस्त क्यों करना चाहते है।आखिर यह दल जम्मू कश्मीर में कितना खूब खराबा करना चाहते है। जम्मू कश्मीर में अमन चैन खत्म कर आतंकवाद, नशे और पथरबाजी के कारोबार को बढ़ावा देना चाहते है यह परिवार। तीन -तीन पीढ़ियों से फायदा लेते हुए, क्या इनका पेट अब तक नहीं भरा ? , अनुराग ठाकुर ने पुछा। उन्होंने कहा कांग्रेस का एजेंडा जवाहर लाल नेहरू से लेकर राहुल गांधी तक आरक्षण समाप्त करने का है; जम्मू कशमीर में वाल्मीकि समाज, पश्चिमी पाकिस्तान के रिफ्यूजी और एसटी व गुज्जर बकरवाल को अधिकारों से तीन परिवारों ने वंचित रखा। मोदी सरकार ने धारा 370.को समाप्त कर सभी वर्गों को अधिकार देने का काम किया है।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top