Jammu & Kashmir

धारा 370 जिन्ना का संविधान था और अब भारत में जिन्ना का संविधान नहीं चलेगा। -जी किशन रेड्डी

धारा 370 जिन्ना का संविधान था और अब भारत में जिन्ना का संविधान नहीं चलेगा। -जी किशन रेड्डी

जम्मू, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । धारा 370 हटने का अर्थ जम्मू-कश्मीर से जिन्ना के संविधान का अंत हो गया है। धारा 370 जिन्ना का संविधान था और अब भारत में जिन्ना का संविधान नहीं चलेगा। इसलिए माननीय मोदी ने धारा 370 को हटा कर जिन्ना के संविधान को जड़ से खत्म किया है और पूज्य बाबा साहब अंबेडकर जी के संविधान को जम्मू कश्मीर में लागू किया है। यह बातें केन्द्रीय मंत्री जी किशन ने अपने संबोधन में कहीं

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से कांग्रेस पार्टी को मिले ताजा समर्थन से पता चलता है कि उनका नापाक चेहरा और नापाक इरादा सामने आ गया है।

केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव प्रभारी जी. किशन रेड्डी ने कहा कि पाकिस्तान से मिले ताजा समर्थन से कांग्रेस को एक नई उपलब्धि मिली है। उन्होंने कहा कि हर चुनाव में पाकिस्तान कांग्रेस पार्टी के पक्ष में खड़ा होता है और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले मिले ताजा समर्थन से पता चलता है कि कांग्रेस पार्टी का मुखौटा धीरे-धीरे उतर रहा हैष्

पाकिस्तानी समाचार चैनल जियो न्यूज पर हाल ही में हुई चर्चा का जिक्र करते हुए, जिसमें पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए को बहाल करने के लिए पाकिस्तान और कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन का विचार एक जैसे ही हैं, उन्होंने कहा है कि उनका देश जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को लेकर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन के रुख से सहमत हैं।

किशन रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस के घोषणापत्र और उनके बयानों से ऐसा लगता है कि मुखौटे के पीछे पाकिस्तान का चेहरा है। उन्होंने कहा कि धारा 370 जिन्ना का संविधान था और अब भारत में जिन्ना का संविधान नहीं चलेगा। इसलिए माननीय मोदी जी ने धारा 370 को हटा कर जिन्ना के संविधान को जड़ से खत्म किया है और पूज्य बाबा साहब अंबेडकर जी के संविधान को जम्मू कश्मीर में लागू किया है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, उमर अब्दुल्ला, कांग्रेस पार्टी और नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर में हुए विकास को नहीं देख रही है। पिछले 10 वर्षों में मोदी जी के नेतृत्व में यहाँ आतंकवाद और अलगाव समाप्त हो गया है, पत्थरबाजी की घटना समाप्त हो गई हैं, जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी वो सभी अधिकार मिले जो भारत में बाकी लोगों मिलते हैं, पर्यटन ने नए रिकार्ड बनाए हैं, दलित, पिछड़े और गरीब लोगों को उनके खोये हुए अधिकार मिले हैं। अंतर्राष्ट्रीय निवेश ने नया रिकार्ड बनाया है। शिक्षा के राष्ट्रीय संस्थान स्थापित हुए हैं। कांग्रेस पार्टी जैसी राष्ट्रीय पार्टी का यह कहना कि वे पाकिस्तान समर्थक प्रशासन चलाएंगे, पत्थरबाजी की ओर लौटेंगे और पीएसए के तहत जेल में बंद लोगों को रिहा करके आतंकवाद को बढ़ावा देंगे। अनुच्छेद 370 को बहाल करेंगे जिससे अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण समाप्त हो जाएगा, इसका केवल यही मतलब हो सकता है कि वह मुखौटा हैं और कांग्रेस पार्टी के पीछे का असली चेहरा पाकिस्तानी प्रतिष्ठान है।

—————

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top