HimachalPradesh

आर्ट आफ लिविंग वूमन क्लब संस्था ने स्लम एरिया में किया कन्या पूजन, बच्चियों को मिला सम्मान

मंडी, 03 अप्रैल (Udaipur Kiran) । महिला क्लब द्वारा स्लम एरिया में कन्या पूजन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों ने गरीब और वंचित वर्ग की बच्चियों को पूजन कर सम्मानित किया। संस्था की अध्यक्ष माया वरधान ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज में बेटियों के महत्व को उजागर करना और उनके प्रति जागरूकता फैलाना है। कार्यक्रम में कन्याओं को तिलक लगाकर सम्मानित किया गया और बच्चियों को प्रसाद एवं उपहार वितरित किए गए। जिससे उनके चेहरे पर खुशी की झलक देखने को मिली।

इस अवसर पर संस्था की शिक्षिका अर्चना कपूर, प्रधान किरण शर्मा, सचिव खुशबू शर्मा, कोषाध्यक्ष अंजलि सभरवाल एवं अन्य सदस्य मृदुला, पुष्पा, नीलम, वत्सल, भुवनेश्वरी भी उपस्थित रहे। संस्था के इस नेक कार्य की स्थानीय लोगों ने सराहना की और समाज में इस तरह के आयोजनों को बढ़ावा देने की अपील की।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top