Haryana

गुरुग्राम के अर्शप्रीत सिंह साहनी बने हरियाणा राज्य अंडर-19 ओपन चैस चैंपियन

हरियाणा अंडर-19 ओपन चैस चैंपियनशिप में विजेता अर्शप्रीत को सम्मानित करते लोग।

गुरुग्राम, 5 मई (Udaipur Kiran) । हरियाणा शतरंज संघ द्वारा ओपन वर्ग में करवाई गई दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता में गुरुग्राम के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र अर्शप्रीत सिंह साहनी हरियाणा राज्य के विजेता बने हैं। यह प्रतियोगिता एस.आर.एम यूनिवर्सिटी सोनीपत में हुई।

भविष्य में झारखण्ड में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में अर्शप्रीत सिंह साहनी हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता में अर्शप्रीत सिंह ने अपराजित रहते हुए खेल का बखूबी प्रदर्शन किया और प्रथम स्थान हासिल कर गुरुग्राम का नाम रोशन किया। इस मौके पर हरियाणा चैस एसोसिएशन के चेयरमैन नरेश शर्मा, गुरुग्राम चैस एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी राजपाल चौहान, फिटनेस एक्सपर्ट अंकित बैनपुरिया और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। उन्होंने शानदार ट्रॉफी और 3000 रुपये का नकद पुरस्कार देकर अर्शप्रीत सिंह साहनी को सम्मानित किया।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top