Bihar

रक्सौल में 45 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार

बरामद गांजा के साथ गिरफ्तार तस्कर

पूर्वी चंपारण,27 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में नेपाल से तस्करी कर लाया जा रहा 45 किलो गांजा के एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। रक्सौल थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से भारी मात्रा में गांजा की खेप भारत लाई जा रही है। इस सूचना के आधार पर रक्सौल थाना और आबकारी पुलिस की टीम ने आइसीपी बाईपास रोड पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान नेपाल की ओर से आ रही एक लाल रंग की कार को रोका गया। कार की डिक्की की तलाशी लेने पर उसमें चार बड़े बंडलों में गांजा छिपा कर रखा पाया गया।

मौके से गिरफ्तार तस्कर की पहचान पलनवा थाना क्षेत्र के पखनहिया निवासी प्रदीप कुमार गुप्ता के रूप में हुई है।

इंस्पेक्टर राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि जब्त गांजे का वजन 45 किलो से अधिक है, जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। आरोपित को गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top