Uttrakhand

मोबाइल चोरी कर यूपीआई के माध्यम से रुपये चुराने वाला गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । मोबाइल चोरी कर उसमें मौजूउ यूपीआई ऐप के माध्यम से रकम निकालने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी किया मोबाइल व चोरी से निकाली गई रकम को भी बरामद कर लिया है। जानकारी के मुताबिक रायसी से अपने घर निरंजनपुर जाते समय एक व्यक्ति का मोबाइल चोरी कर अज्ञात व्यक्ति ने यूपीआई के माध्यम से उसके बैंक खाते से 80 हजार रुपये निकाल लिए थे। पीडि़त ने कोतवाली लक्सर में शिकायत दर्ज कराई थी।

मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 80 हजार रुपये की नगदी और चोरी किया गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि निरंजनपुर निवासी अंकित का मोबाइल 23 फरवरी को रायसी से घर आते समय चोरी हो गया था। जब उन्होंने 24 फरवरी को अपने पंजाब नेशनल बैंक निरंजनपुर शाखा खाते की स्टेटमेंट देखी, तो पाया कि उनके खाते से 80 हजार रुपये निकाले जा चुके हैं। मामले की सूचना रायसी चौकी पुलिस को दी गई थी।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और आरोपी की पहचान कर चौकी प्रभारी रायसी कमलकांत रतुडी कांस्टेबल अनिल वर्मा और कांस्टेबल अनूप पोखरियाल ने आशु नाम के व्यक्ति को शुक्रवार सुबह रायसी क्षेत्र से केवलपुरी को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी किया गया मोबाइल और यूपीआई माध्यम से निकले गए 80 हजार रुपये भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top