CRIME

प्रयागराज के सिकंदरा मजार पर धार्मिक माहौल खराब करने वाला गिरफ्तार

धार्मिक माहौल खराब करने के मामले में गिरफ्तार आरोपित का छाया चित्र

प्रयागराज,07 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बहरिया एवं एस.ओ.जी. तथा सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने सोमवार को सामप्रदायिक सद्भावना बिगाड़ने के आरोपित को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।

पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित सोरांव थाना क्षेत्र के बरजी नसरतपुर गांव निवासी मानेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र सुरेश प्रताप सिंह है। मुखबिर की सूचना पर फाफामऊ क्षेत्र के शान्तिपुरम चौराहा के पास से गिरफ्तार किया।

उल्लेखनीय है कि बहरिया थाना बहरिया क्षेत्र में 6 अप्रैल 2025 को रामनवमी जुलूस के दौरान अभियुक्त मानेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने कुछ साथियों के साथ निर्धारित रुट से अलग होकर अचानक सिकन्दरा स्थित माजार की तरफ तेजी से बढ़ कर वहां पर धार्मिक झण्डा फहराने व संप्रदाय विशेष नारेबाजी की गयी व लागू धारा-163 भारतीय न्यायसुरक्षा को चुनौती दिया । पुलिस ने उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top