Maharashtra

नवी मुंबई में एनसीसी कैंप में आग लगाने वाला गिरफ्तार

मुंबई, 7 फरवरी (Udaipur Kiran) । नवी मुंबई के पेन शहर में म्हाडा कॉलोनी के पास शिक्षण महिला समिति के गुरुकुल स्कूल में एनसीसी के कैंप में आग लगाने के आरोप में समीर नरदास पाटिल को पुलिस ने गुरुवार की रात गिरफ्तार कर लिया है। पेन पुलिस स्टेशन की टीम आरोपित से गहन छानबीन कर रही है।

पेन पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक संदीप बागुल ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि पेन शहर में स्थित गुरुकूल स्कूल परिसर में एनसीसी के छह अस्थायी टेंट लगाए गए थे। बुधवार को तड़के अज्ञात आरोपित ने बोतल में पेट्रोल भर कर इन कैंपों पर फेंक दिया था, इससे एक शिविर आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर शिविर में लगी आग को बुझा दिया था, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था। उन्होंने बताया कि इस घटना की छानबीन के बाद आरोपित समीर नरदास पाटिल को बीती रात गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार समीर इस शिविर से परेशान हो गया था, इसी वजह से उसने शिविर पर पेट्रोल भर कर बोतलें फेंकी थी। इंस्पेक्टर बागुल ने बताया कि इस मामले की हर ऐंगल से छानबीन की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top