CRIME

इंस्टाग्राम पर धमकी देकर फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार

इंस्टाग्राम पर धमकी देकर फिरौती मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार

जयपुर, 9 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जयपुर पुलिस की विशेष साइबर टीम थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक प्रतिष्ठित स्कूल के स्वामी को इंस्टाग्राम पर धमकी देकर फिरौती मांगने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (अपराध) कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि जयपुर पुलिस की विशेष साइबर टीम थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक प्रतिष्ठित स्कूल के स्वामी को इंस्टाग्राम पर धमकी देकर फिरौती मांगने के मामले में प्रदीप कुमार निवासी हसनपुरा जयपुर को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपित का स्कूल प्रबंधन से पूर्व से ही विवाद चल रहा था। यह मामला दिसंबर 2024 के अंतिम सप्ताह में स्कूल प्रबंधन की ओर से मामला दर्ज करवाया गया था। लेकिन स्कूल प्रबंधन ने मानवीय आधार पर आरोपित को माफ कर दिया था। ताकि उसके नाबालिग पुत्र के भविष्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। हालांकि हाल ही में आरोपित ने कथित रूप से नशे की हालत में स्कूल के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर धमकी भरी टिप्पणियां पोस्ट की। उसने 50 लाख की फिरौती की मांग की और स्वयं को एक गिरोह का सदस्य बताकर स्कूल मालिक के परिवार के सदस्यों के अपहरण की धमकी दी। साइबर टीम ने मेटा प्लेटफार्म-इंस्टाग्राम से प्राप्त तकनीकी इनपुट और विस्तृत लॉग विश्लेषण के आधार पर आरोपी को चिन्हित कर पूछताछ करने के बाद उसे चित्रकूट थाना पुलिस को सौंप दिया गया। जहां चित्रकूट थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 308(2), 352 और 357(2) के तहत उसे गिरफ्तार किया। इस सम्पूर्ण कार्रवाई में साइबर पुलिस थाना पुलिस आयुक्तालय, जयपुर के एएसआई भोजराज सिंह, हैड कांस्टेबल संजय कुमार, हैड कांस्टेबल जगदीश प्रसाद, कांस्टेबल भूप सिंह एवं कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top