CRIME

कांकेर के लारगांव-मरकाटोला में नाबालिक बालिका की हत्या का आराेपित गिरफ्तार

हत्या का आराेपित गिरफ्तार

कांकेर, 4 मई (Udaipur Kiran) । जिले के थाना कांकेर क्षेत्र अंतर्गत लारगांव मरकाटोला में घटित नाबालिक बालिका मिनाक्षी मरकाम की निर्मम हत्या के आरोपित तुलसीराम निषाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को 4 मई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है ।

मृतका के पिता ललता मरकाम ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 3 मई को वे अपनी पत्नी और बेटियों के साथ खेत से लौटे तो देखा कि उनकी 17 वर्षीय बेटी मिनाक्षी घर के आंगन में स्थित पूजा स्थान के सामने खून से लथपथ पड़ी थी।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई थी। आरोपित को मुखबिर की सूचना पर सिदेसर चौक से आज रविवार काे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में आरोपित तुलसीराम निषाद ने बताया कि उसे शक था कि मृतका जादू-टोना कर रही है, इसी शंका के चलते उसने उस पर धारदार कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया। अपराध स्वीकार करते हुए हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को जंगल में छुपाने की बात कबूली । पुलिस ने कुल्हाड़ी, खून सने कपड़े और अन्य सबूत जब्त कर लिए हैं। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मनीष नागर सहित पुलिस टीम का याेगदान रहा।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top