HEADLINES

आतंकी गोल्डी बराड के गिरफ्तारी वारंट जारी

कोर्ट

जयपुर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । एनआईए मामलों की विशेष अदालत ने सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड में वांछित आतंकी सतविन्द्र सिंह उर्फ गोल्डी बराड के गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं। अदालत ने यह आदेश एनआईए की ओर से दायर प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए दिए।

प्रार्थना पत्र में कहा गया कि दिसंबर, 2023 में श्यामनगर थाना इलाके में सुखदेव सिंह गोगामेडी की दो बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसकी जांच बाद में एनआईए को सौंपी गई। जांच में सामने आया कि हत्याकांड के षडयंत्र में गोल्डी बराड और रोहित गोदारा सहित अन्य लोग शामिल हैं। इसके अलावा गोल्डी बराड ने आनंद तिवारी नामक व्यक्ति को सोशल मीडिया के जरिए दिए साक्षात्कार में भी माना है कि संपत्ति विवाद के चलते उसकी गैंग ने गोगामेडी की हत्या की है। गोल्डी बराड एक डेजिग्नेटेड आतंकी है। एनआईए ने पंजाब स्थित उसके निवास पर कई बार नोटिस भेजे, लेकिन वह जांच में शामिल नहीं हुआ। ऐसे में उसके गैर जमानती वारंट जारी किए जाए। जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने आरोपित गोल्डी बराड के गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं। गौरतलब है कि दिसंबर, 2023 में रोहित राठौड और नितिन ने घर में घुसकर सुखदेव सिंह गोगामेडी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने आरोपित शूटरों सहित उधम सिंह, भवानी, राहुल, रामवीर व पूजा सैनी को गिरफ्तार किया था। जबकि रोहित गोदारा, विरेन्द्र चारण, महेन्द्र मेघवाल और गोल्डी बराड फरार चल रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top