Bihar

वारंट सप्ताह अन्तर्गत बैंकों के ऋण नहीं चुकाने वाले की हुई गिरफ्तारी

वारंट सप्ताह अन्तर्गत बैंकों के ऋण नहीं चुकाने वाले की हुई गिरफ्तारी

किशनगंज,31जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला अन्तर्गत सभी तरह का सरकारी बकाया राशि, सभी बैंकों से ली गई ऋण की राशि की वसूली की कार्रवाई तेज हुई। जिलाधिकारी विशाल राज ने जिले के सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी को सरकारी बकाया राशि एवं बैंकों से ली गई ऋण की राशि से संबंधित देनदारों की समीक्षा करते हुए वारंट जारी करने की निर्देश सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी को दिया गया। इस क्रम में दिघलबैंक थाना अन्तर्गत एक ऋण बकायेदार की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा किया गया। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक तुलसिया बनाम-श्याम नारायण सिंह, पिता-स्व॰ राम प्रसाद सिंह, दिघलबैंक वार्ड संख्या-01 निवासी की गिरफ्तारी की गई। देनदार पर लगभग 6,25,498.00 रुपये बकाये ऋण के राशि के संबंध में वाद दायर है। दिघलबैंक थाना द्वारा ऋण देनदार को गिरफ्तार कर सहायक निर्देशक-सह- नीलाम पत्र पदाधिकारी रवि शंकर तिवारी के समक्ष उपस्थापित किया गया। जिस पर विधि सम्वत कार्रवाई करते हुए कारावास भेजा गया।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top