CRIME

एनकाउंटर के बाद 50 हजार के इनामी बदमाश की गिरफ्तारी

50000 का इनामी बदमाश पंकज वाल्मीकि

हरिद्वार, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । चार महीने से फरार 50 हजार के इनामी बदमाश पंकज वाल्मीकि को पुलिस ने देर रात एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस, एसटीएफ और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में घायल बदमाश को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया।

विदित हो कि बीते साल अक्टूबर में जिला कारागार रोशनाबाद में रामलीला का आयोजन चल रहा था, तभी दो कैदी मौके का फायदा उठाकर जेल में कंस्ट्रक्शन साइट से सीढ़ी लगाकर फरार हो गए थे। कैदियों के भागने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मचा गया था। हालांकि पुलिस ने ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान चलाकर एक कैदी रामकुमार को हरियाणा के यमुनानगर से गिरफ्तार कर लिया था। मगर पुलिस की सक्रियता के बावजूद दूसरा कैदी पंकज वाल्मीकि बीते 4 महीने से पुलिस को चकमा दे रहा था।ऐसे में उस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।

बीती रात पुलिस को उसके बीएचईएल उपनगरी स्थित बाल मंदिर स्कूल के पीछे काली मंदिर के पास होने की सूचना मिली। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर रानीपुर कोतवाली पुलिस, एसटीएफ तथा एसओजी की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची, तभी बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर झोंक दिया। मुठभेड़ के दौरान जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है। बदमाश को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि कोतवाल रानीपुर कमल मोहन भंडारी, कोतवाल ज्वालापुर प्रदीप बिष्ट व निरीक्षक एसटीएफ यशपाल सिंह के संयुक्त नेतृत्व में हुई मुठभेड़ के बाद हत्यारोपित फरार बदमाश पंकज बाल्मिकी पुत्र मगनलाल हाल निवासी गोल भट्टा, रुड़की मूल निवासी इस्माइल पुर, लक्सर कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top