Sports

राष्ट्रीय खेल: खिलाड़ियों के लिए उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था

राष्ट्रीय खेल लोगो

देहरादून, 8 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। इस भव्य आयोजन में देशभर से आए खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनके लिए विशेष स्वास्थ्य सेवा टीम तैनात की गई है।

उत्तराखंड सरकार ने खेलों के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए विशेष मेडिकल टीम गठित की है। सिर्फ देहरादून में 32 अनुभवी डॉक्टरों के साथ नर्सों और अन्य चिकित्सा कर्मियों की टीम तैनात है। खिलाड़ियों को किसी भी चोट या बीमारी की स्थिति में तुरंत चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है।

इसके अलावा, खिलाड़ियों की नियमित स्वास्थ्य जांच भी की जा रही है ताकि उनकी फिटनेस सुनिश्चित की जा सके। खेलों के दौरान चिकित्सा सुविधाओं को और अधिक सुलभ बनाने के लिए राज्य सरकार ने मोबाइल हेल्थ यूनिट की भी व्यवस्था की है, जो पूरे आयोजन के दौरान सक्रिय रहेगी।

बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की इस पहल से खिलाड़ियों को सुरक्षित माहौल मिला है, जिससे वे अपने खेल पर पूरा ध्यान केंद्रित कर पा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top