जोधपुर, 24 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । कमिश्नरेट की एयरपोर्ट थाना पुलिस ने एक महिला के आत्महत्या करने के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी आर्मी का जवान है। उस पर पत्नी के साथ मारपीट कर उसे मारकर आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे पर लटकाने का आरोप है।
गौरतलब है कि गत 29 अक्टूबर को ग्राम रनेही पुलिस थाना कोठी जिला सतना मध्य प्रदेश निवासी कपिल मुनि त्रिपाठी ने अपने पुत्र के साथ थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि उनकी बेटी रागिनी की शादी छह फरवरी 2024 को ग्राम सगरा पोस्ट बदराव सिरमौर जिला रीवा मध्य प्रदेश निवासी कृष्ण कुमार शुक्ला उर्फ राहुल के साथ की थी। उनका दामाद कृष्ण कुमार शुक्ला आर्मी की नौकरी करता है जिसकी जोधपुर में ड्यूटी थी। उनकी बेटी रागिनी अप्रैल में कृष्ण कुमार और उसकी बहन के साथ जोधपुर आई थी तभी से कृष्ण कुमार शुक्ला संतोष शुक्ला दहेज के लिए उसे प्रताडि़त करने लगे। उससे चार पहिया वाहन और पांच लाख रुपए नगद मांगे। नहीं देने पर जान से मारने की धमकियां भी दी। गत 11 अक्टूबर को उन्हें पुलिस ने फोन कर बताया कि आपकी बेटी ने फांसी लगा दी है। इस पर उन्होंने एयरपोर्ट थाने में अपने दामाद के खिलाफ बेटी को दहेज के लिए प्रताडि़त करने और उसे जान से करने के आरोपों को लेकर मामला दर्ज करवाया गया था। पुलिस ने अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए महिला के पति कृष्ण कुमार शुक्ला को गिरफ्तार किया है।
(Udaipur Kiran) / सतीश