CRIME

बीकानेर की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में सेना के जवान ने किया सुसाइड

फाइल

बीकानेर, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के नॉर्थ कैंप में तैनात सेना के एक जवान ने सुसाइड कर लिया। सेना के जवान संतोष पंवार महाराष्ट्र के नासिक के रहने वाले थे।

सूचना के बाद सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद शव को महाजन स्थित सरकारी अस्पताल की माेर्चरी में लाया गया।

जानकारी के अनुसार संतोष पंवार की पोस्टिंग करीब आठ महीने पहले हुई थी। वे महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के नॉर्थ कैंप में तैनात थे। बुधवार शाम को वे कैंप से अपने कमरे में चले गए। इस दौरान काफी देर तक कमरा बंद रहा।

संतोष के साथियों को शक हुआ तो कमरे के बाहर से आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं आया। काफी देर तक दरवाजा भी खटखटाया लेकिन जब गेट नहीं खोला वे उसे तोड़कर अंदर गए। जहां कमरे में वे फंदे से लटके हुए मिले।

सुसाइड की जानकारी मिलने के बाद महाजन पुलिस भी मौके पर पहुंची। सुसाइड के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है।

पिछले दो दिनों में सेना के जवान के सुसाइड का ये दूसरा ​मामला है। जोधपुर के सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में तैनात सब इंस्पेक्टर मध्यप्रदेश निवासी शिशु पाल सिंह (55) ने सुसाइड कर लिया था। उनका शव सीआरपीएफ कैंप में एक पेड़ से लटका हुआ मिला। सब इंस्पेक्टर के बेटे ने आरोप लगाया है कि कैंप के अधिकारी काम को लेकर दबाव बनाते थे और तबीयत खराब होने के बाद भी दाे दिन से उन्हें घर नहीं जाने दिया था।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top