CRIME

चचेरे भाई की हत्या में गवाही देने पर फौजी की गोली मारकर हत्या

फोटो

सहारनपुर, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव मुंडीखेड़ी में फौजी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जवान विक्रांत ने तीन दिन पहले ही चचेरे भाई की हत्या में गवाही दी थी। गवाही देने से रोकने के लिए आरोपितों ने पहले ही हत्या की धमकी दी थी।

विक्रांत की माता ने पुलिस को बताया कि मुख्य आरोपित देवेंद्र पुत्र रकम सिंह ने धमकी दी थी कि गवाही दी तो मुझे तो जेल जाना ही है, तुझे मारकर जाऊंगा। इतना ही नहीं, उसे पांच लाख रुपयों का लालच देकर भी तोड़ने का प्रयास किया गया। लेकिन विक्रांत ने समझौता करने से इनकार कर दिया था और आठ अप्रैल को आरोपितों के खिलाफ गवाही दे दी थी।

बता दें कि, 24 जुलाई 2020 को रजत पुत्र राजपाल की गांव के पास ही चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इसमें गांव मुंडीखेड़ी के ही दिनेश, देवेंद्र व कपिल, गांव घाटहेड़ा के मुकुल और रामपुर मनिहारान निवासी राकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। सभी आरोपित जेल से जमानत पर बाहर आ गए थे। बाद में मुकदमे के दौरान राकी की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई थी।

चचेरे भाई रजत की हत्या के मामले में विक्रांत मुख्य गवाह था और मंगलवार को उसने कोर्ट में गवाही दी थी। स्वजन के मुताबिक, मुख्य आरोपित देवेंद्र पिछले कई दिनों से विक्रांत को पैसे का लालच देकर गवाही न देने की बात कह रहा था और धमकी भी दी थी, लेकिन विक्रांत नहीं माना। धमकी मिलने की बात उसने अपनी मां को भी बताई थी।

विक्रांत की दो बहनों की शादी हो चुकी है। अभी विक्रांत और उसके छोटे भाई हर्ष की शादी नहीं हुई थी। हर्ष गांव में रहकर खेती करता है। सूचना मिलते ही एसएसपी रोहित सिंह सजवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि युवक का गोली लगा शव बरामद हुआ है। पुलिस व फोरेंसिक टीम घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा कर रही है, विक्रांत का मोबाइल भी घटनास्थल पर पड़ा मिला है। पुलिस उसकी काल डिटेल निकलवा रही है। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जांच के आधार पर शीघ्र ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / MOHAN TYAGI

Most Popular

To Top