जोधपुर, 21 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । शहर में इन दिनों आर्मी भर्ती रैली का आयोजन चल रहा है। आर्मी भर्ती रैली में एक युवक दौड़ में सफल होने के बाद अपने एक परिचित को मेडिकल करवाने भेज दिया। मगर उसकी चोरी पकड़ी गई। इस पर अब नायब सूबेदार की तरफ से रातानाडा थाने में केस दर्ज करवाया गया है। युवक को पुलिस ने शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया।
नायब सूबेदार मनोज कुमार की तरफ से दी गई रिपोर्ट में बताया कि इन दिनों आर्मी भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसमें एक युवक कु लदीप ने दौड़ कर ली थी। मगर उसने मेडिकल करवाने के लिए अपने एक परिचित युवक फलोदी जिले के मतोड़ा थानान्तर्गत पल्ली निवासी मुकेश पुत्र अणदाराम चौधरी को भेज दिया। 18 दिसम्बर को मिलिट्री अस्पताल में इनका मेडिकल चल रहा था। तब मुकेश पर संदेह होने पर पड़ताल की गई। इस पर वह पकड़ा गया। रातानाडा पुलिस ने बताया कि मुकेश को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ चल रही है।
(Udaipur Kiran) / सतीश