Haryana

दादरी, हिसार व यमुनानगर में खुलेंगे सेना भर्ती तैयारी सेंटर

चंडीगढ़, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार ने शहीद सैनिकों व अर्द्ध सैनिकों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजना शुरू करने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सोमवार को बजट पेश करते हुए कहा कि छठी से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 60 हजार रुपये प्रति वर्ष, डिप्लोमा या स्नातक स्तर के विद्यार्थियों के लिए 72 हजार रुपये प्रति वर्ष तथा स्नातकोत्तर स्तर के विद्यार्थियों के लिए 96 हजार रुपये प्रति वर्ष छात्रवृत्ति योजना शुरू की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दो हजार पूर्व सैनिकों को रोजगार प्रशिक्षण देने के लिए वीर उड़ान योजना शुरू की जाएगी। सफल प्रशिक्षण प्राप्त करने पर 50 हजार का अनुदान दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बजट में रेवाड़ी में सैनिक संग्रहालय बनाने का ऐलान करते हुए कहा कि सैनिकों तथा अर्द्ध सैनिकों के लिए हरियाणा में अलग से हेल्पलाइन शुरू की जाएगी। चरखी-दादरी, हिसार, यमुनानगर में सेना भर्ती की तैयारी के लिए सशस्त्र बल तैयारी संस्थान बनाए जाएंगे। इसके अलावा पूर्व सैनिकों को रोजगार देने के लिए एचकेआरएनएल में उप-पोर्टल शुरू किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top