Sports

आर्मी पब्लिक स्कूल दोमाना जूनियर विंग ने वार्षिक खेल दिवस मनाया

जम्मू, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आर्मी पब्लिक स्कूल दोमाना ने मंगलवार को स्कूल के जूनियर विंग (बलवाटिका एक से कक्षा पांच) के लिए बहुत ही उत्साह, जोश और सौहार्द के बीच एक रोमांचक और जीवंत वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल के चेयरमैन और मुख्य अतिथि के रूप में एफडव्ल्यूओ चिनाब ब्रिगेड की चेयरपर्सन की गरिमामयी उपस्थिति रही।

स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती पुष्पिंदर कौर ने अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों का हार्दिक और औपचारिक स्वागत किया जिसके बाद जूनियर स्पोर्ट्स कैप्टन अयांश शर्मा (ट) द्वारा मशाल दौड़ प्रस्तुत की गई। मुख्य अतिथि ने हर्ष और उल्लास के बीच रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर इसके शुभारंभ की घोषणा की। श्रद्धा का माहौल बनाने और सर्वशक्तिमान का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए दीप प्रज्ज्वलन के बाद एक भावपूर्ण सरस्वती वंदना की गई।

इसके बाद कार्यक्रम में शपथ ग्रहण समारोह हुआ जिसके बाद जूनियर विंग से चार सदनों की टुकड़ियों और एक शावक और बुलबुल टुकड़ी ने मार्च पास्ट किया जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दिन कई रोमांचक कार्यक्रम हुए जिसमें विभिन्न आयु समूहों और सदनों के छात्रों ने उल्लेखनीय कौशल, चपलता और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया। कार्यक्रमों में बालवाटिका के छात्रों के लिए विभिन्न दौड़ जैसे थ्रेड्स एंड बीड्स, बटन अप द शर्ट, हर्डल रेस और रिले रेस शामिल थीं।

प्री-नर्सरी से पांचवीं तक के विद्यार्थियों ने ‘भारतीयम’ और ‘योग’ का रंगारंग प्रदर्शन भी प्रस्तुत किया। इसके बाद पुरस्कार वितरण में विभिन्न दौड़ों के विजेताओं को उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए पदक देकर सम्मानित किया गया। उत्साही अभिभावकों ने फील्ड ट्रैक डिस्प्ले के प्रतिभागियों की लगातार सराहना की। अपने संबोधन में स्कूल के चेयरमैन ने विद्यार्थियों को विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहने के लिए प्रेरित किया जिससे उन्हें अपनी सहनशक्ति, शक्ति और समग्र स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि खेल एक प्राकृतिक तनाव निवारक है जो शैक्षणिक दबाव को प्रबंधित करने, आत्म-विश्वास और उपलब्धि की भावना विकसित करने में मदद करता है। विभिन्न खेलों में भाग लेने से विद्यार्थी व्यस्त रहेंगे और अपनी ऊर्जा को सकारात्मक और लक्ष्य-उन्मुख कार्यों में लगाएंगे। स्कूल की हेड मिस्ट्रेस श्रीमती अनुरीता कौल ने भी विद्यार्थियों की खेल गतिविधियों में सामूहिक भागीदारी के लिए सराहना की जो उनमें अनुशासन, समर्पण और दृढ़ता जैसे मूल्यों को विकसित करती हैं और उन्हें वास्तविक जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करती हैं। कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित लोगों और प्रतिभागियों द्वारा राष्ट्रगान के गायन के साथ हुआ जिसके बाद हल्का जलपान किया गया।

(Udaipur Kiran) / अमरीक सिंह

Most Popular

To Top