Uttar Pradesh

आतंकवादियाें के खिलाफ चला सेना का ऑपरेशन सिंदूर ऐतिहासिक : भूपेंद्र सिंह

स्वागत प्रदेश अध्यक्ष

अयोध्या, 8 मई (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) संगठन की बैठक करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह गुरुवार को राम नगरी पहुंचे। इस अवसर पर सर्किट हाउस में भाजपा नेताओं ने स्वागत किया। पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, अपनी पार्टी व उत्तर प्रदेश की जनता की तरफ से मैं भारतीय सेना का सम्मान करता हूं। जिस प्रकार से ऑपरेशन सिंदूर चला कर आतंकवादियों को चुन चुन कर मारने काम किया है, वह ऐतिहासिक है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो संकल्प था वह संकल्प हमारी सेना ने पूरा किया है।

एयर स्ट्राइक पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी द्वारा सवाल उठाने पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस हमेशा देश की सेना और देश का अपमान करती रही है। यह जग जाहिर है, पाकिस्तान की एजेंसियां कोमा में है। पाकिस्तान में इमरजेंसी घोषित है । यह सब जग जाहिर है इसके बाद भी कांग्रेस सवाल उठा रही है।

अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा यह लोग जातिवादी परिवारवादी लोग हैं, इनका एजेंडा पीडीए का एजेंडा नहीं है, इनका एजेंडा परिवार के विकास का एजेंडा है।

भाजपा के संगठन चुनाव पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के 98 जिला इकाइयों में से 70 जिला इकाइयां घोषित कर दी गई है। 28 जिले का अभी बाकी है। मिल्कीपुर चुनाव के कारण अयोध्या की दोनों इकाइयां रोकी गई थी। दो अयोध्या की और शेष 26 बची हुई है। उसमें एक सिद्धार्थनगर में चुनाव की अहर्ता पूरी न होने कारण चुनाव रोका गया था। बहुत जल्द ही विचार विमर्श करके घोषित करेंगे। उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top