
सोनीपत, 2 मई (Udaipur Kiran) । सोनीपत के मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स, राई में शुक्रवार
को सेना भर्ती क्षेत्र, अंबाला द्वारा प्रेरणा प्रसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से सेना भर्ती क्षेत्र अंबाला के अतिरिक्त महानिदेशक व
विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित मेजर जनरल केपी सिंह ने कहा कि भारतीय सेना में करियर
बनाने के लिए प्रेरित किया और सेना को एक बेजोड़ गुणवत्ता वाला पेशा बताया, जो व्यक्ति
को आत्मविकास के साथ-साथ देशसेवा का अनमोल अवसर देता है।
मेजर जनरल सिंह, जो स्वयं 1978 से 1984 तक एमएनएसएस राई के
छात्र रह चुके हैं। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस स्कूल ने उन्हें जीवन
के मूल्यों की शिक्षा दी, जिसने उन्हें आज इस मुकाम तक पहुंचाया। उन्होंने स्कूल की
खेल और शिक्षा सुविधाओं की सराहना करते हुए छात्रों को सेना में शामिल होने के लिए
प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में सेना भर्ती कार्यालय, शिमला की निदेशक कर्नल पुश्विंदर
कौर ने 12वीं कक्षा के बाद भारतीय सेना में विभिन्न पदों जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, वकील
और शिक्षक के रूप में जुड़ने के अवसरों की जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से छात्राओं
को सेना में अधिकारी बनने के लिए प्रोत्साहित किया। स्कूल की प्रिंसिपल मोशमी घोषाल ने मेजर जनरल सिंह और अन्य
अधिकारियों का आभार जताया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों को सेना में करियर बनाने
की दिशा में प्रेरणा देते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
