RAJASTHAN

सेना के जवान ने टीका में मिली 11 लाख की राशि लौटाई

jodhpur

जोधपुर, 17 फरवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय सेना में कार्यरत जवान अजयपाल सिंह भाटी ने अपनी जीवन संगिनी का हाथ थामने के दौरान ग्यारह लाख रुपए की टीके की राशि लौटाकर शगुन के तौर पर मात्र इक्कीस रुपए एवं श्रीफल स्वीकार कर राजपूत समाज में एक आदर्श मिशाल पेश की।

जोधपुर जिले की बालेसर तहसील के शूरसिंह नगर खुडियाला गांव निवासी ऑनरेरी कैप्टन नारायण सिंह भाटी के भारतीय सेना में कार्यरत बड़े पुत्र अजयपाल सिंह भाटी का विवाह 14 फरवरी को जैतारण तहसील के गांव टीबडी निवासी किशन सिंह चांदावत की पुत्री मूमल कंवर के साथ हुआ। विवाह की रस्मों के दौरान दुल्हन मूमल कंवर के पिता किशन सिंह ने दूल्हे अजयपाल सिंह भाटी के हाथों में टीके की राशि ग्यारह लाख रुपए से भरा थाल थमाया तो देश की रक्षा के लिए हाथों में बन्दूक थामे रखने वाले सेना के जवान दूल्हे अजयपाल सिंह भाटी ने ग्यारह लाख रुपए की टीके की राशि का थाल लौटाकर शगुन के तौर पर मात्र इक्कीस रुपए एवं श्रीफल स्वीकार कर समाज में अनूठी मिशाल पेश की और अपनी गृहस्थी की गाड़ी को चलाने के लिए दूसरे पहिए मूमल कंवर का हाथ थाम कर परिणय सूत्र में बंधे। आर्मी के जवान दूल्हे अजयपाल सिंह भाटी ने विवाह के दौरान लाखों रुपए का दहेज का सामान भी नहीं लिया। दुल्हन के पिता किशन सिंह चांदावत ने अपने घर की मर्यादा मूमल कंवर को शगुन के तौर पर पांच वस्तुएं प्रदान कर ससुराल के लिए विदा किया। दूल्हे के रिश्तेदार चंदन सिंह भाटी कपूरिया ने कहा कि यह विवाह राजपूत समाज में दहेज प्रथा को रोकने के लिए अनूठी पहल है। इससे समाज को नई दिशा एवं युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top