
रांची, 16 अप्रैल (Udaipur Kiran) । रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ तंजानिया के दौरे के बाद बुधवार को रांची पहुंचे। यहां रक्षा राज्य मंत्री सीधे नामकुम आर्मी ग्राउंड गए, जहां सूर्य किरण की टीम की ओर से 19 और 20 अप्रैल को एयर शो आयोजित किया जाएगा। रक्षा राज्य मंत्री ने मौके पर वायु सेवा के अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की और इस एयर शो की रूपरेखा से संबंधित जानकारी प्राप्त की।
उल्लेखनीय है कि रांची में विश्वस्तरीय एयर शो का आयोजन सूर्य किरण टीम कर रही है। भारतीय वायुसेना की यह टीम विमानों की कई रोमांचकारी करतब दिखाएगी।
इस दौरान संजय सेठ ने कहा कि सेना के जवानों का शौर्य और कौशल को करीब से देखने का यह ऐतिहासिक और अविस्मरणीय अवसर होगा। इसे ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बनाने के लिए वायुसेना अथक परिश्रम कर रही है। रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि उनका यह प्रयास रहा कि रांची की जनता सेना के शौर्य कौशल को करीब से देख सके और सेना में सेवा देने के लिए युवाओं की उत्सुकता बढ़े । इसी उद्देश्य के साथ उन्होंने पिछले वर्ष सेना को जानो कार्यक्रम का तीन दिवसीय आयोजन कराया था। यह कार्यक्रम भी उसी कड़ी का एक हिस्सा है।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
