Jammu & Kashmir

उधमपुर में आतंकवादियों से लड़ते हुए अपनी जान कुर्बान करने वाले पैराट्रूपर को सेना, सीआरपीएफ, बीएसएफ ने दी श्रद्धांजलि

उधमपुर में आतंकवादियों से लड़ते हुए अपनी जान कुर्बान करने वाले पैराट्रूपर को सेना, सीआरपीएफ, बीएसएफ ने दी श्रद्धांजलि

जम्मू, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सेना, सीआरपीएफ, बीएसएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को पैराट्रूपर झंटू अली शेख को श्रद्धांजलि दी जिन्होंने उधमपुर जिले में आतंकवादियों से लड़ते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी थी।

जिले के डुडु-बसंतगढ़ इलाके में तलाशी अभियान के बाद शुरू हुई मुठभेड़ में विशेष बल (6 पैरा) के जवान हवलदार शेख गुरुवार को बलिदान हो गए। जम्मू के 166 सैन्य अस्पताल में जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अधिकारियों ने बताया कि बाद में उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक स्थान पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के पाथर घाटा गांव में अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया गया।

व्हाइट नाइट कोर के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में सेना, पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारियों ने जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके बलिदान को सलाम किया। उन्होंने बताया कि इस बीच जिले के बसंतगढ़ क्षेत्र में तीन आतंकवादियों के एक समूह को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान जारी है।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top